संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2017 की परीक्षा के नतीजे घोषित.
#Durishetty_Anudeep
#civil_service_topper
अनुदीप के सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने की कहानी
संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2017 की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार कुल 990 अभ्यर्थियों ने बाज़ी मारी है और हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने परीक्षा टॉप की है.
बीबीसी ने अनुदीप से ख़ास बातचीत की.
"मैं बहुत ख़ुश हूं और आगे जो ज़िम्मेदारी मेरा इंतज़ार कर रही है उससे वाक़िफ़ हूं. रैंक से ज़्यादा बड़ी वो ज़िम्मेदारी है जो मेरे आगे है. मैं अपने परिजनों, दोस्तों और अध्यापकों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया."
अनुदीप कहते हैं कि "मैं आज यहां सिर्फ़ अपनी मेहनत के दम पर पहुंचा हूं. मेहनत का कोई विकल्प नहीं."
बताते हैं, "हम जो भी करें, चाहें परीक्षा दे रहे हों या कोई खेल खेल रहे हों, हमारा लक्ष्य हमेशा उत्कृष्टता हासिल करना होना चाहिए. मैंने यही अपने पिता से सीखा और परीक्षा की तैयारी में इसे लागू किया."
अनुदिप जी को इतिहास पढ़ने का शौक़ है. वे अमरीका के राष्ट्रपति रहे महान नेता अब्राहम लिंकन के व्यक्तित्व से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
अनुदीप कहते हैं, "अब्राहम लिंकन हमेशा से मेरी प्रेरणा का स्रोत रहे. वो एक महान नेता का उदाहरण हैं. बेहद मुश्किल हालातों में चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने देश का नेतृत्व किया. मैं हमेशा उनसे प्रेरणा लेता हूं."
अपनी तैयारी के बारे में अनुदीप बताते हैं, "ये बेहद मुश्किल परीक्षा होती है क्योंकि बहुत से क़ाबिल लोग इसके लिए तैयारी करते हैं. आज भी बहुत से क़ाबिल लोगों का नाम चुने गए उम्मीदवारों की सूची में है. आप कितने घंटे पढ़ रहे हैं इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आप क्या पढ़ रहे हैं और कैसे पढ़ रहे हैं."
अनुदीप 2013 में भी सिविल सेवा में चुने गए थे. तब उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए हुआ था.
अनुदीप कहते हैं, "मैं हैदराबाद में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हूं. नौकरी करते हुए मैं तैयारी कर रहा था. सप्ताहांत के अलावा मुझे जब भी समय मिलता मैं तैयारी करता. मेरा यही मानना है कि पढ़ाई की गुणवत्ता और एकाग्रता मायने रखती है. हमें हमेशा सर्वश्रेष्ठ के लिए कोशिश करनी चाहिए. सिर्फ़ मेहनत और उत्कृष्टता के लिए प्रयास ही मायने रखता है. नतीजा अपने आप आ जाता है."
अनुदीप को पढ़ने का शौक है और उन्हें फुटबाल में गहरी दिलचस्पी है. बचपन से ही वो फुटबॉल खेलते हैं और फुटबॉल के मैच देखते हैं.
अनुदीप कहते हैं, "फुटबॉल मेरे जीवन का हमेशा से अहम हिस्सा रही है. मैं खूब खेलता भी हूं और खूब देखता भी हूं. जब भी तनाव होता है तो इसे तनाव दूर करने के लिए भी इस्तेमाल करता हूं. इसके अलावा मुझे पढ़ने का बहुत शौक है. मैं फ़िक्शन (काल्पनिक कहानियां) ज़्यादा नहीं पढ़ता बल्कि असल विषयों पर किताबें पढ़ता हूं."
शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं अनुदीप
अनुदीप कहते हैं, "मुझे जब भी खाली समय मिलता है मैं या तो खेलता हूं, या पढ़ता हूं. मुझे लगता है कि सभी को अपने शौक़ रखने चाहिए. ये न सिर्फ़ हमें तनाव से दूर रखते हैं बल्कि हमारे चरित्र का निर्माण भी करते हैं. मैं तो कहूंगा कि हमारे शौक़ ही हमें इंसान बनाते हैं."
अनुदीप के परिवार के लिए ये सबसे बड़ी ख़ुशी है. वे कहते हैं, "ये ख़बर सुनने के बाद मेरी मां की आंखों से आंसू बहने लगे, मेरे पिता तो अभी तक यक़ीन ही नहीं कर पाएं हैं. ये बेहद ख़ुशी का पल है. मैं ख़ुद अभी तक यक़ीन नहीं कर पा रहा हूं. ये मेरे लिए अविश्वसनीय पल हैं. मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं."
अनुदीप का मानना है कि जो भी काम उन्हें दिया जाएगा वो करेंगे लेकिन वो चाहेंगे कि वो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर पाएं.
वे कहते हैं, "मुझे लगता है कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने की ज़रूरत है. दुनिया के विकसित देश, उदाहरण के तौर पर स्कैन्डिनेवियन देशों में सबसे ज़्यादा ज़ोर शिक्षा पर ही है. मज़बूत शिक्षा व्यवस्था ही उनके विकास की जड़ है. अगर हमें नया भारत बनाना है तो अपनी शिक्षा व्यवस्था को सुधारना होगा. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और आगे भी काम करने की ज़रूरत है. मैं अपने विकास की यात्रा में छोटी ही सही लेकिन कोई भूमिका निभाना चाहता हूं."
अनुदीप का परिवार तेलंगाना के एक गांव से आता है
अपनी क़ामयाबी का श्रेय अपने पिता को देते हुए अनुदीप कहते हैं, "मेरे पिता मेरे रोल मॉडल है. वो तेलंगाना के एक दूरस्थ गरीब इलाक़े से आते हैं. अपनी मेहनत के दम पर वे आगे बढ़े और मुझे बेहतर शिक्षा मिल सकी. उन्होंने हमेशा मेरा सहयोग किया है. वे अपने काम में बेहद मेहनत करते हैं और ऊंचे स्टैंडर्ड का पालन करते हैं. मैंने अपने जीवन में हमेशा उन जैसा बनना चाहा है."
अनुदीप के मुताबिक़, "हमारे प्रेरणास्रोत हमारे इर्द-गिर्द ही होते हैं बस हमें उन्हें पहचानने की ज़रूरत है. "
Click here to Download pdf of संघ लोक सेवा आयोग साल 2017 की परीक्षा.
Join our facebook group for more study materials and updates.
Join our facebook Page for more study materials and updates.
Eskişehir
ReplyDeleteDenizli
Malatya
Diyarbakır
Kocaeli
KGC43
whatsapp görüntülü show
ReplyDeleteücretli.show
7AFWD
görüntülü.show
ReplyDeletewhatsapp ücretli show
37U8
izmir evden eve nakliyat
ReplyDeleteyalova evden eve nakliyat
çorum evden eve nakliyat
eskişehir evden eve nakliyat
sivas evden eve nakliyat
WNFZQG
uşak evden eve nakliyat
ReplyDeletebalıkesir evden eve nakliyat
tokat evden eve nakliyat
kayseri evden eve nakliyat
denizli evden eve nakliyat
53PLK
76DA4
ReplyDeleteElazığ Lojistik
Aydın Evden Eve Nakliyat
Artvin Evden Eve Nakliyat
Erzurum Evden Eve Nakliyat
Manisa Parça Eşya Taşıma
E38F3
ReplyDeleteKonya Parça Eşya Taşıma
Sinop Lojistik
Sivas Evden Eve Nakliyat
Aksaray Lojistik
Bartın Parça Eşya Taşıma
1DADB
ReplyDeleteKucoin Güvenilir mi
Uşak Şehirler Arası Nakliyat
Urfa Lojistik
Probit Güvenilir mi
Urfa Evden Eve Nakliyat
Çerkezköy Marangoz
Yozgat Şehirler Arası Nakliyat
Çorum Lojistik
Siirt Şehirler Arası Nakliyat
B93B8
ReplyDelete%20 referans kodu