राष्ट्रमण्डल खेल 2018.

राष्ट्रमण्डल खेल 2018.


- वर्ष 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन किस देश में किया गया? – ऑस्ट्रेलिया (Australia)
..........................................................
- ऑस्ट्रेलिया के किस शहर ने राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी की? - गोल्ड कोस्ट – Gold Coast (क्वीन्सलैण्ड)2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों के सफल आयोजन के साथ ऑस्ट्रेलिया अब तक इन खेलों का आयोजन कितनी बार कर चुका है? - पाँच बार (1938 (सिडनी), 1962 (पर्थ), 1982 (ब्रिसबेन), 2006 (मेलबर्न) और 2018 (गोल्ड कोस्ट)।
..........................................................
- 2018 के राष्ट्रमण्डल खेल इन खेलों का कौन सा संस्करण था? - 21वाँ
..........................................................
- 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों का ध्येय वाक्य (Slogan) क्या था? - "शेयर माई ड्रीम" (“Share My Dream”)
..........................................................
- इन राष्ट्रमण्डल खेलों का शुभंकर (Mascot) क्या था? - बोरोबी – Borobi (बोरोबी कोआला (Koala) प्राणी का यहाँ की मूल भाषा का नाम है। इन नीले रंग के शुभंकर को मेरिलिन रोन (Merrilyn Krohn) ने तैयार किया था तथा इसका चुनाव एक प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था)
..........................................................
- इस राष्ट्रमण्डल खेल की एक अहम उपलब्धि क्या रही? - यह ऐसी पहली वैश्विक बहु-खेलीय प्रतियोगिता रही जिसने महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की संख्या में बराबरी हासिल कर खेलों में लैंगिक समानता का नया युग शुरू किया
..........................................................
- 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों के मुख्य आयोजन किस स्टेडियम में आयोजित किए गए? - करारा स्टेडियम – Carrara Stadium (गोल्ड कोस्ट)
..........................................................
- इन खेलों में कुल कितने राष्ट्रमण्डल देशों ने प्रतिभागिता की? - 71
..........................................................
- किस अफ्रीकी देश ने इन खेलों के साथ राष्ट्रमण्डल खेल में अपनी वापसी की? -
गाम्बिया – Gambia (गाम्बिया को 31 मार्च 2018 को एक बार पुन: राष्ट्रमण्डल खेल परिसंघ (Commonwealth Games Federation – CGF) की सदस्यता प्रदान की गई जिससे वह इन खेलों में प्रतिभागिता हेतु अर्ह हो गया)
..........................................................
- किस एशियाई देश द्वारा राष्ट्रमण्डल की सदस्यता त्याग दिए जाने के कारण वह इन खेलों में भाग नहीं ले पाया? - मालदीव – The Maldives (मालदीव सरकार द्वारा वर्ष 2016 में राष्ट्रमण्डल की सदस्यता त्याग दिए जाने के कारण वह इन खेलों में भाग लेने के लिए अर्ह नहीं रहा, हालांकि उसे मूलत: इन खेलों का हिस्सा बनना था)
..........................................................
राष्ट्रमण्डल खेल 2018 में प्रदर्शन आधारित प्रश्न:
- वर्ष 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों में पदक तालिका पर सर्वोच्च स्थान पर कौन देश रहा? - ऑस्ट्रेलिया – Australia (मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इन खेलों में 80 स्वर्ण, 59 रजत और 59 काँस्य पदकों समेत सर्वाधिक 198 पदक जीते। पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद क्रमश: इंग्लैण्ड (England), भारत (India), कनाडा (Canada) और न्यूज़ीलैण्ड (New Zealand) का स्थान रहा)
..........................................................
- इन खेलों की अंतिम पदक तालिका में भारत (India) का क्या स्थान रहा? - तीसरा (भारत 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 काँस्य पदक जीतकर कुल 66 पदक जीतने में सफल रहा)
..........................................................
- इस वर्ष के राष्ट्रमण्डल खेलों में कुल कितने देश पदक तालिका में अपना स्थान बनाने में सफल रहे? - 43 (43 राष्ट्रों द्वारा पदक जीतना इन खेलों के इतिहास में एक नया कीर्तिमान है तथा इसने वर्ष 2002 और 2006 के खेलों में 39 राष्ट्रों द्वारा पदक जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है)
..........................................................
- इन खेलों में कुल कितने देश कम से कम एक स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे? - 29
..........................................................
- इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने जीता? - फ्लोरा डफी (बरमुडा (Bermuda) की फ्लोरा डफी (Flora Duffy) ने महिलाओं की ट्रायथलॉन (Triathlon) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह बरमुडा के इतिहास का पहला स्वर्ण पदक भी था)
..........................................................
- इन खेलों का सबसे तेज पुरुष एथलीट कौन रहा? - अकानी सिमबाइन - Akani Simbine (दक्षिण अफ्रीका के पुरुषों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर इन खेलों के सबसे तेज पुरुष एथलीट के साथ खेलों के सबसे तेज एथलीट भी रहे। इन्होंने 10:03 मिनट में यह दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता)
..........................................................
- दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के अकानी सिमबाइन (Akani Simbine) द्वारा 100 मीटर की फर्राटा दौड़ जीतने से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पहलू क्या रहा? - यह पिछले 20 वर्ष में पहला मौका था जब कैरीबियन क्षेत्र का कोई धावक राष्ट्रमण्डल का सबसे तेज एथलीट बनने में सफल न रहा हो
..........................................................
- महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर इन राष्ट्रमण्डल खेलों की सबसे तेज एथलीट कौन रहीं? - मिशेल ली-एई (ट्रिनिडाड एण्ड टोबैगो (Trinidad and Tobago) की मिशेल ली-एई (Michelle-Lee Ahye) ने महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता तथा वे 1998 में पुरुषों का 100 मीटर स्वर्ण जीतने वाले एटो बोल्डन के बाद 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली अपने देश की पहली एथलीट बन गईं)
..........................................................
- 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों में सर्वाधिक 5 स्वर्ण पदक किसने जीते? - मिचेल जेम्स लार्किन (ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तैराक
मिचेल जेम्स लार्किन (Mitchell James Larkin) ने कुल 5 स्वर्ण पदक जीते तथा वे स्वर्ण पदक जीतने के मामले में इन खेलों के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उन्होंने 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बैकस्ट्रोक, 200 मीटर बैकस्ट्रोक, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडली और पुरुषों की 4 गुणा 100 मीटर मेडली में यह 5 स्वर्ण पदक जीते
..........................................................
- किन तीन खिलाड़ियों ने इन राष्ट्रमण्डल खेलों में सर्वाधिक व्यक्तिगत पदक (कुल 6 पदक) जीतए का साझा कीर्तिमान स्थापित किया? - एम्मा मैककियोन (ऑस्ट्रेलिया), नील विलसन और डियामेण्टो एविरपिडाऊ (दोनों साइप्रस) - इन तीनों खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और एक काँस्य पदक जीतकर सर्वाधिक व्यक्तिगत पदक का कीर्तिमान कायम किया। एम्मा मैककियोन (Emma McKeon) ने जहाँ तैराकी (Swimming) में यह पदक हासिल किए वहीं नील विलसन (Nile Wilson) और डियामेण्टो एविरपिडाऊ (Diamanto Evirpidou) ने जिम्नास्टिक्स (Gymnastics) में यह पदक हासिल किए।
..........................................................
- 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों का सबसे उल्लेखनीय एथलीट (Outstanding Athlete) किस खिलाड़ी को चुना गया तथा डेविड डिक्सन (David Dixon Award) पुरस्कार प्रदान किया गया? - डेविड लिटी (डेविड लिटी (David Liti) न्यूज़ीलैण्ड (New Zealand) के भारोत्तोलक हैं तथा उन्होंने पुरुषों के 105 किलो वर्ग में कुल 403 किलो वजन उठा कर नया राष्ट्रमण्डल रिकॉर्ड कायम किया और स्वर्ण पदक जीता)






                

No comments:

Post a Comment

Blog Archive