Saturday, 23 September 2017

🎯 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 🎯*

🎯 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 🎯*

1. कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?— अभिकलित्र अथवा संगणक
2. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?— चार्ल्स बेबेज
3. विश्व के प्रथम इले​क्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है?— एनीयक
4. भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर का नाम क्या है?—सिद्धार्थ
5. भारत में पहला कम्प्यूटर किस कम्पनी ने बनाया?— इले​क्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इणिडया
6. इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) के जनक कौन हैं?— जैक एस. किलबी
7. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC चिप्स’ किसका बना होता है?— सिलिकान
8. भारत की सिलिकान वैली कहाँ स्थित है?— ( बंगलुरू )
9. सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?— सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
10. कम्प्यूटर कम्पनी I. B. M. का पूरा नाम बताएं?— इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
11. वैज्ञानिकों के अनुसार कौन-सी भारतीय भाषा कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है?— संस्कृत
12. परम पदम क्या है?— सुपर कम्प्यूटर
13. लव बग क्या?— कम्प्यूटर वायरस
14. यांत्रिक संगणक ‘पास्कल’ का आविष्कार किसने किया?— ब्लेज पास्कल
15. कम्प्यूटर व्यवसाय के शिखर पुरुष बिल गेटस का नाम किस कम्पनी से जुड़ा है?— माइक्रोसॉफ़्ट
16. सर्वाधिक तीव्रगति से गणना करने वाला भारतीय सुपर कम्प्यूटर ‘सागा-220’ का निर्माण किस कम्पनीसंस्थान ने किया है?— विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर
17. नास्कॉम ( NASSCOM ) का फुल फॉर्म क्या है?— नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विसेज कम्पनीज
18. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम क्या है?— एनानोवा
19. विकलांगों के लिए विशेषरूप से बनाए गए कम्प्यूटर का नाम क्या है?— आल राइट
20. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया?— अजयपुरी
21. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग ( सी-डेक ) का मुख्यालय कहाँ हैं?— पुणे में
22. विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर का श्रेय किसको जाता है?— एडा ऑगस्टा ( अमरीका )
23. इंटरनेट से जुड़ने वाला पहला हिंदू तीर्थस्थल कौन सा है?— वैष्णो देवी मंदिर ( जम्मू )
24. भारत में खोजे गए पहले कम्प्यूटर वायरस का नाम क्या है?— सी ब्रेन
25. वाई टू के की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन सा था?— जांबिया
26. देश का पहला राज्य कौन सा है, जिसके सभी विकास खंड़ों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है?— आन्ध्र प्रदेश
27. ‘वाई टू के’ का विस्तृत रूप क्या है?— ईयर टू थाउजेंड ( कम्प्यूटर में के = थाउजेंड )
28. न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबह् होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेयर कंपनी सी है?— सिल्वर लाइन टेक्नोलॉजीस ( मुंबई )
29. इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का मुख्यालय कहां है?— हैदराबाद ( आन्ध्र प्रदेश )
30. देश की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है?— तमिल
31. ‘परम पदम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया है?— पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग ( सी-डीएसी )
32. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?— 2 दिसम्बर

1 comment:

  1. डाउनलोड करें अभिनय शर्मा के मैथ्स की Notes और Math Mock Test Paper जो कि SSC , CGL या अन्य oneday exams के लिए बहुत उपयोगी है

    ReplyDelete

Blog Archive